10 सितंबर से दोबारा शुरू होगी उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया 

 
आगामी 10 सितंबर से उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया की दौड़ पुनः शुरू होने वाली है। हालांकि पलामू में बहाली की दौड़ नहीं होगी। वहीं अन्य छह सेंटरों में बहाली प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी। बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दौड़ के दौरान 12 अभ्यर्थियों की मौत के बाद बहाली प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया था। फिलहाल एक लाख 14 हजार बचे अभ्यर्थियों की दौड़ होनी है। वहीं, 12 में से 5 अभ्यर्थियों की मौत पलामू में हुई है इसीलिए उस सेंटर को हटाया गया है।