कल झारखंड आयेंगे राहुल गांधी, संथाल में महागठबंधन के समर्थन में करेंगे जनसभा

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 15 नवंबर को संथाल परगना का दौरा करेंगे। इस दौरान वे देवघर जिले के सारवां (जरमुंडी विधानसभा) और गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन सभाओं के माध्यम से राहुल गांधी संथाल परगना की 18 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा, राहुल बेरमो में भी सभा करेंगे, जहां उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो चुका है। अब 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण में जिन 38 सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से 34 सीटें संथाल-कोयलांचल क्षेत्र में आती हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में कई बड़े नेता और स्टार प्रचारक झारखंड पहुंच रहे हैं।