रांची में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से शुरू, ये है वजह 

 

राजधानी रांची में आज से ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शहर के चार जोन में ऑटो के लिए 17 रूट और ई-रिक्शा के लिए 113 रूट निर्धारित किए गए हैं, जिसके विरोध में चालक सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलने दे रहे हैं। इस हड़ताल की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।

इस हड़ताल की मुख्य वजह परमिट को लेकर है। पहले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को 20 किलोमीटर तक का परमिट मिलता था, लेकिन अब यह शहर से बाहर सिर्फ 3 किलोमीटर तक सीमित कर दिया गया है। चालकों ने इस मुद्दे पर आरटीए सचिव, नगर आयुक्त और ट्रैफिक एसपी से कई बार बातचीत की, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। इसके साथ ही वाहनों की जब्ती और भारी जुर्माने के खिलाफ भी यह हड़ताल हो रही है।

26 अगस्त की शाम को कचहरी चौक में डीजल, सीएनजी ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों ने परिवहन सचिव और ट्रैफिक एसपी का पुतला दहन किया। इस प्रदर्शन के दौरान चालकों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे ईमानदारी से काम करने वालों को परेशान कर रहे हैं। अवैध वसूली और परमिट के नाम पर हजारों रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी के विरोध में 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन चक्का जाम का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल के चलते शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है और आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियनों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगी।