Ranchi: रिम्स हॉस्टल से बरामद शव की हुई पहचान, डॉ. मदन की है जली हुई लाश

 

राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित रिम्स के हॉस्टल नंबर पांच से एक युवक का जला शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है। बरामद शव की पहचान हो गयी है। मृतक की पहचान तमिलनाडु के मदुरई के रहने वाले डॉक्टर मदन के रुप में हुई। डॉ मदन रिम्स के फॉरेंसिक एंड मेडिसिन डिपार्टमेंट के सेकंड इयर के छात्र थे। शव मिलने के बाद जब उनके दोस्तों को मामले की जानकारी दी गई, तब वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। सदर डीएसपी प्रभात रंजन दरबार ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है। वहीं मौके से एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा कई तथ्य जुटाये गये हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार डॉ मदन अपने कमरे से सुबह 5 बजे के करीब से ही गायब थे। सुबह 5:40 के करीब हॉस्टल के छात्रों को किसी भारी चीज के छत से जमीन पर गिरने की आवाज आई, जब वे नीचे देखने गए तो उन्होंने देखा कि एक युवक जली हुई अवस्था में नीचे पड़ा हुआ है। इसके बाद मामले की जानकारी बरियातू पुलिस को दी गयी। 

डॉ मदन ने आत्महत्या की है या फिर किसी साजिश के शिकार हुए हैं। इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। डॉ मदन के कमरे से उनके मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जांच के लिए पुलिस के द्वारा जब्त किए गए हैं. तमिलनाडु में रहने वाले उनके माता-पिता को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस डॉक्टर मदन के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है ताकि उनके डिप्रेशन में रहने या फिर किसी से दुश्मनी होने की बात का पता चल सके।