रांची में साइबर ठगों ने बुजुर्ग को बनाया निशाना, जल कनेक्शन काटने की धमकी देकर उड़ाए 4.68 लाख रुपये

 

राजधानी रांची के कांके रोड क्षेत्र में रहने वाले 71 वर्षीय राजीव गर्ग एक बड़ी साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने जल आपूर्ति बाधित करने का डर दिखाकर उनसे 4 लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

राजीव गर्ग ने बताया कि 16 जुलाई को उन्हें एक अनजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर संदेश मिला। उस मैसेज में लिखा था कि पूर्व बकाया राशि जमा न करने के कारण उनका जल कनेक्शन काट दिया जाएगा।

चिंतित होकर उन्होंने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, जहां कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को नगर निगम का कर्मचारी बताया। उसने बताया कि वर्ष 2012 से मात्र 12 रुपये का बकाया है, जिसे तुरंत भुगतान करना आवश्यक है। साथ ही उन्हें एक अन्य नंबर (9835907984) पर संपर्क करने का निर्देश दिया गया।

राजीव गर्ग ने जैसे ही बताए गए नंबर पर कॉल किया, ठगों ने उनसे डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी और फिर उनके मोबाइल को रिमोट एक्सेस से हैक कर लिया। मोबाइल पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद अपराधियों ने ओटीपी और अन्य बैंक संबंधी जानकारियां प्राप्त कर लीं और कुछ ही समय में उनके खाते से 4.68 लाख रुपये निकाल लिए।

राजीव गर्ग का कहना है कि यह पूरी घटना एक योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा थी। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ने और उनकी रकम वापस दिलाने की मांग की है।