रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा, ये है वजह 

 

रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भजंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल कर चुनावी कार्यों से दूर रखने के फैसले को चुनौती दी है। मंजूनाथ भजंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में झारखंड हाई कोर्ट के आदेश को अनुचित बताया और इसे रद्द करने की अपील की है। हालांकि, उनकी याचिका अभी सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध नहीं हुई है।

गौरतलब है कि 22 सितंबर को झारखंड हाई कोर्ट ने मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ चुनावी कार्यों से दूर रखने और विभागीय कार्रवाई करने के आदेश को स्वीकार किया था। इसके बाद उन्हें विधानसभा चुनाव से जुड़े कार्यों से हटा दिया गया और आचार संहिता के दौरान रांची डीसी के पद से भी हटाकर उनकी जगह वरुण रंजन को नियुक्त किया गया था। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मंजूनाथ भजंत्री को फिर से रांची डीसी नियुक्त कर दिया।