रांची के नए DC मंजूनाथ भजंत्री ने संभाला पदभार, जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का किया वादा
Nov 29, 2024, 14:10 IST
2011 बैच के IAS अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आज रांची के उपायुक्त (DC) का पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय ब्लॉक-A स्थित कार्यालय में पूर्व DC वरुण रंजन ने उन्हें चार्ज सौंपा और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर वरुण रंजन ने विधानसभा चुनाव और अन्य प्रशासनिक कार्यों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।
जनता की सुविधा प्राथमिकता, योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन उद्देश्य
पदभार ग्रहण करने के बाद DC मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना रहेगा। उन्होंने जिला स्तरीय कार्यालयों, पंचायत, प्रखंड, अंचल और पुलिस स्टेशनों के अधिकारियों-कर्मियों को ससमय कार्यालय आने और संवेदनशीलता के साथ काम करने का निर्देश दिया।
भजंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जनता को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। कमियों की समीक्षा कर एक मजबूत एक्शन प्लान तैयार करने की बात कही, ताकि प्रशासनिक कार्यों को और प्रभावी बनाया जा सके।
सुधार और समन्वय पर जोर
मंजूनाथ भजंत्री ने प्रशासनिक सुधार और समन्वय को प्राथमिकता बताते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहें। उनका जोर प्रशासन को अधिक जनहितैषी और पारदर्शी बनाने पर रहेगा।