Ranchi: डीसी ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

 

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती,  सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा, बाल संरक्षण पदाधिकारी वेद प्रकाश तिवारी सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। 

जिला समाज कल्याण विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा

उपायुक्त राँची द्वारा जिला समाज  कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पूरक पोषाहार कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाड़ली योजना, सामाजिक कुरीति निवारण, एलपीजी गैस से संबंधित आदि पर संबंधित अधिकारी से विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए। उपायुक्त द्वारा सभी योजनाओं का नियमानुसार उपलब्धि प्राप्त करने के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिती की जानकारी

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिती की जानकारी लेते हुए पूछा कि नया आंगनबाड़ी केंद्र बनता हैं, तो वहां आंगनबाड़ी सेविका उस नए भवन में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्टिंग करती हैं क्या, साथ ही संबंधित अधिकारी से पूछा कि जिला में कहां-कहां ऐसे मामलें हैं, जहां आंगनबाड़ी सेविका उस नए भवन में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्टिंग नही करती हैं। ऐसे मामलों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त  ने रिपोर्ट मांगी एवं पूरे जिलें में जहां नया आंगनबाड़ी केंद्र बन गया हैं। वहां जा कर संबंधित अधिकारी निरीक्षण करें। संबंधित अधिकारियों द्वारा उपायुक्त रांची को जानकारी दी गई कि आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण में खिड़की नही बनाया जा रहा है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र में अंधेरा रहता हैं। जिसपर उपायुक्त राँची ने आंगनबाड़ी केंद्र में खिड़की और रौशन दान देने का प्रावधान बना कर देने को कहा।

बच्चों को मिलने वालें पोषाहार की जानकारी

संबंधित अधिकारी से उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को समुचित मात्रा में पोषाहार मिलता है, की नही इसकी जानकारी लेते हुए कहा की सभी बच्चों को पोषाहार आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा सुनिश्चित रूप से मिलें इसके लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया एवं और सभी बच्चों का मेजरमेंट करने एवं सभी बच्चों के मेजरमेंट एप में दर्ज करने को कहा। उपायुक्त ने सेविका/सहायिका के रिक्त पद पर चयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि कहाँ-कहाँ रिक्तियां हैं। उस आंगनबाड़ी केंद्र की जानकारी मांगी एवं अनुमोदन संबंधी जानकारी ली। संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर इंट्री और अन्य सभी की डाटा एंट्री अपडेट करने के लिए सभी सेविका/सहायिकाओं को कराना सुनिश्चित करें, जो कार्य में लापरवाही बरतने वालें सभी सेविका/सहायिकाओं पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें एवं संबंधित सुपरवाइजर इस पर विशेष ध्यान दे।

राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितंबर 

पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर 2023 को चलाये जा रहें राष्ट्रीय पोषण माह जिसका थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत हैं। उपायुक्त ने जानकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची से लेते हुए कहा कि जिला परियोजना, पंचायत एवं आंगनबाड़ी स्तर पर पोषण माह में विभिन्न विभागों के समन्वय से प्राप्त कैलेंडर अनुरूप गतिविधियों का आयोजन करते हुए इस अभियान को सफल करने की दिशा में कार्य करें। वहीं डैशबोर्ड पर डाटा एंट्री शतप्रतिशत कराने का निर्देश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को देते हुए, पोषण माह के अंतर्गत चिन्हित कुपोषित एवं अति-कुपोषित बच्चों को नजदीकी कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराते हुए उपचारित कराने को कहा गया।

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारी/पदाधिकारी/कर्मीयों के द्वारा सही पोषण-देश रौशन की शपथ लेते हुए भारत के बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत करने का वचन लिया गया। साथ ही उपायुक्त राँची द्वारा सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत इस पूरे माह पोषण माह 2023 के रूप में अभियान में अपनी महत्वपूर्ण सहभगिता निभाने को कहा गया। बैठक में उपस्थित अधिकारी/पदाधिकारी/कर्मीयों के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2023 पोषण की शपथ हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया गया।