Ranchi :  ईडी ने पांचवीं बार  CM  हेमंत सोरेन को भेजा समन, 4 अक्टूबर को बुलाया

 


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पांचवीं बार समन जारी कर दिया है। इस बार सीएम हेमंत को ईडी ने समन जारी करते हुए 04 अक्टूबर को एजेंसी के दफ्तर बुलाया है। इससे पहले भी ईडी ने सीएम को चार बार समन जारी किया था। लेकिन सीएम एजेंसी के दफ्तर नहीं गए थे। अब तक सीएम 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर और 23 सितंबर के समन पर भी उपस्थित नहीं हुए थे। इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने ईडी की ओर से जारी समन को हाइकोर्ट में चुनौती दी है औऱ सभी समन को खारिज करने का कोर्ट से आग्रह किया है. याचिका पर अभी सुनवाई नहीं हो सकी है।

ED ने जमीन घोटाला मामले में 13 और 26 अप्रैल को छापेमारी की थी। 13 अप्रैल को छापामारी के दौरान राजस्व कर्मचारी भानुप्रताप के घर से बक्सा मिला था। बक्से में जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गये थे। इसके अलावा रांची और जमशेदपुर में 5 ठिकानों पर ED ने छापा मारा था। इस छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए थे। इस मामले में अब तक कई आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। जमीन घोटाला मामले में प्रेम प्रकाश और रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से भी पूछताछ हुई और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।