रांची : ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती, कहा-ट्रैफिक व्यवस्था में लायें सुधार

 

राजधानी रांची में बढ़ती यातायात समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने ट्रैफिक एसपी को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिया कि वे खुद नियमित रूप से औचक निरीक्षण करें ताकि शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रैफिक पुलिस सिर्फ वीआईपी मूवमेंट के दौरान ही सतर्क रहती है, जबकि आम दिनों में उनका ध्यान सिर्फ वसूली पर केंद्रित होता है। 

हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से यह भी उल्लेख किया कि शहर के आधे से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, जिससे अपराधिक घटनाओं की निगरानी और रोकथाम प्रभावित हो रही है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि रांची के चौक-चौराहों के आसपास स्थित सब्जी बाजारों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके।

इसके साथ ही, रांची नगर निगम को फुटपाथ पर दुकानदारों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए उनके लिए वैकल्पिक स्थान तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने ट्रैफिक एसपी से कहा कि वे अपने अधिकारियों के साथ मिलकर यातायात समस्या का उचित समाधान निकालें और यह सुनिश्चित करें कि सभी यातायात नियमों का सख्ती से पालन किया जाए।

कोर्ट ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर भी नजर रखने को कहा, विशेष रूप से उन पर जो सड़क पर अतिक्रमण करते हैं या निर्धारित ड्रेस कोड का पालन नहीं करते। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि इन चालकों के लिए एक सख्त नियम बनाया जाए और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई हो। वहीं आम जनता से भी कोर्ट ने अपील की है कि वह छोटी-मोटी खरीदारी के लिए मेन रोड पर आने से बचें, ताकि शहर में जाम की समस्या से राहत मिल सके।