राष्ट्रपति आगमन से रांची अलर्ट मोड में: 28 से 30 दिसंबर तक शहर में ट्रैफिक पर कड़ा ब्रेक, रिंग रोड बनेगा लाइफलाइन
Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 28 से 30 दिसंबर तक प्रस्तावित रांची आगमन और भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी की यातायात व्यवस्था में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए हैं। सुरक्षा कारणों से तीन दिनों तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के प्रवेश और परिचालन पर सख्त पाबंदी रहेगी। इस संबंध में रांची ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत एडवाइजरी जारी की है।
28 दिसंबर: शाम से रात तक पूर्ण प्रतिबंध
28 दिसंबर को दोपहर 4 बजे से रात 8:30 बजे तक रांची शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक, बस और सवारी वाहनों का प्रवेश व परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। केवल भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड के जरिए अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। रातू और काठीटांड की ओर जाने वाले वाहनों को कांके होते हुए रिंग रोड से गुजरना होगा।
इस दिन दोपहर 2 बजे से रात 8:30 बजे तक हिनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट, अरगोड़ा चौक, शहजानंद चौक, किशोरगंज, न्यू मार्केट, हाटलिप्स, राम मंदिर चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक और एसएसपी आवास से लोक भवन तक के मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई है।
29 और 30 दिसंबर: तय समय पर शहर में नो-एंट्री
29 दिसंबर को सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम 4 से रात 8:30 बजे तक शहर में मालवाहक, बस और सवारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इसी तरह 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी।
इन दोनों दिनों में भी भारी वाहन रिंग रोड का इस्तेमाल करेंगे। हिनू चौक से लोक भवन तक के मार्ग तय समय पर पूरी तरह बंद रहेंगे।
डायवर्जन और वैकल्पिक मार्ग
जमशेदपुर और बुंडू की ओर से आने वाले वाहन टाटीसिल्वे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे, जबकि रांची से जमशेदपुर जाने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिल्वे होकर रिंग रोड जाएंगे। खरसीदाग ओपी से सदाबहार चौक के बीच बड़े वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। जरूरत पड़ने पर अन्य मार्गों में भी अस्थायी बदलाव किया जा सकता है।
सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर धुर्वा स्थित विस्थापित भवन में पुलिस प्रशासन ने व्यापक ब्रीफिंग की। आईजी मनोज कौशिक और एसएसपी राकेश रंजन ने सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और आपात स्थितियों से निपटने को लेकर अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
प्रशासन की अपील
पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, अनावश्यक यात्रा से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है, ताकि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुचारु बनी रहे और आमजन को कम से कम असुविधा हो।