Ranchi: बड़ा तालाब, हरमू नदी, हिनू नदी और कांके डैम के पास से अतिक्रमण हटाने का निर्देश 

 

रांची जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र के विभिन्न जल स्रोतों के आस पास से प्रदुषण रोकने एवं अतिक्रमण हटाने के संबंध में टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है। उपायुक्त रांची एवं नगर आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में बड़ा तालाब, हरमू नदी, हिनू नदी, कांके डैम एवं अन्य नदी/जलाश्यों के सीमाना से 15 मीटर के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी अनाधिकृत भवनों को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई हेतु संयुक्त टास्क फोर्स का गठन किया गया है। 
नदीवार अनुसूचि के साथ सभी टीम को निर्धारित तिथि के अनुसार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बड़ा तालाब के आस पास से अंचलाधिकारी शहर की अध्यक्षता में 08 से 09 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी। 
हरमू नदी के आस पास से अंचलाधिकारी हेहल की अध्यक्षता में  - 11 से 12 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी। 
हिनू नदी के आस पास से अंचलाधिकारी अरगोड़ा की अध्यक्षता में  - 13 से 14 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवई की जायेगी। 
कांके डैम के आस पास से अंचलाधिकारी हेहल की अध्यक्षता में  15 से 16 सितंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी।

अतः उपरोक्त गठित टीम को उनके दायित्व के अनुसार संयुक्त रूप से वैसे सभी अनाधिकृत संरचना जो की नदी के सीमाना से 15 मीटर के अन्तर्गत है एवं उसे हटाने की कार्रवाई करेंगे। अनाधिकृत संरचना को हटाने हेतु उपयोग में आने वाले मशीन उपकरण को रांची नगर निगम रांची के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।