Ranchi : हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई से एकल पीठ का इंकार

 

झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को ईडी की ओर से भेजा जा रहा समन का अवहेलना करने के मामले में रांची के सीजेएम कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजे जाने को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस राजेश कुमार की अदालत ने हेमंत सोरेन की याचिका को सुनने से इनकार कर दिया। अदालत ने इसे सक्षम बेंच में भेजने का निर्देश दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह पीएमएलए से संबंधित है। इसको देखते हुए याचिका को एक्टिंग चीफ जस्टिस की कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा।

बता दें कि ईडी ने समन की अवहेलना को लेकर सीजेएम कोर्ट में मुकदमा किया था। सीजेएम कोर्ट ने ईडी के मुकदमा को सही पाते हुए संज्ञान लिया था। इसके साथ ही मामले में हेमंत सोरेन को समन जारी किया गया है। हेमंत सोरेन ईडी के दर्ज मुकदमे को निरस्त करने का आग्रह किया गया। मालूम हो कि ईडी ने हेमंत सोरेन को दस समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन इस समन पर हेमंत नहीं आए थे। इसी को लेकर ईडी ने समन की अवहेलन करने के मामले में सीजेएम कोर्ट में मुकदमा किया है।