Ranchi: पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी धराये

 

साइबर अपराधी नये नये हथकंडे अपनाकर मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और लाखों रुपए ठग रहे हैं। कभी जॉब के बहाने तो कभी केवाईसी अपडेट के बहाने। तरह-तरह के तरीके अपनाकर अकाउंट से अवैध रूप से पैसे की निकासी कर ली जाती है। वहीं शिकायत मिलने के बाद अनुसंधान के क्रम में साइबर पुलिस अपराधकर्मियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। इसी क्रम में एक करोड़ से अधिक ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम जितेंद्र कुमार और हर्षवर्धन चौबे है। गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी बिहार के रहने वाले है। सीआईडी को जानकारी मिली थी कि दो अलग-अलग मामलों में एक करोड़ से अधिक साइबर ठगी की गई है, जिसके बाद इस मामले की जांच की गई। गृह मंत्रालय व आर्थिक इकाई और बिहार पुलिस के सहारे सीआईडी ने दोनों साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। साइबर अपराधी टेलीग्राम पर इंटरनेशनल वर्चुअल नंबर के माध्यम से संपर्क किया और यूट्यूब पर वीडियो लाइक करके पार्ट टाइम जॉब करने का झांसा दिया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने लिंक के माध्यम से साइबर ठगी कर ली।