ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की पेशी आज, ईडी करेगी रिमांड की मांग

 
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की रात ईडी दफ्तर में गुजरी। आज सुबह 11 बजे मंत्री आलमगीर आलम को ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। पेशी के दौरान ईडी पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी। जिसके बाद कोर्ट द्वारा फैसला लिया जाएगा कि मंत्री आलमगीर आलम को कितने दिनों की रिमांड पर भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि कल शाम ईडी ने दो दिनों की पूछताछ के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था। I इससे पहले ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा संजीव लाल की पत्नी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए हाजिर होने का आदेश दिया था।
बताते चलें कि मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ के दौरान कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई बड़े नेता और अधिकारी ईडी की रडार पर हैं। विदित हो कि जहांगीर के ठिकानों से ईडी ने 35 करोड़ रूपये के साथ कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए थे।