साहिबगंज : भारी बारिश से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, डायवर्सन टूटने से गोड्डा से संपर्क कटा

 

साहिबगंज जिले में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गंगा नदी आज खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी, जिसका जलस्तर 27.80 मीटर मापा गया, जबकि इसका खतरे का निशान 27.25 मीटर है। तेज बहाव के कारण मिर्जाचौकी-बोआरीजोर मुख्य पथ पर उपबंधा के पास बना डायवर्सन बह गया, जिससे साहिबगंज का गोड्डा जिले से सीधा संपर्क टूट गया।

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी का जलस्तर शुक्रवार सुबह से प्रति चार घंटे में एक सेंटीमीटर की दर से घटने लगा है, लेकिन बाढ़ का खतरा अभी भी बरकरार है। डायवर्सन टूटने से पुल के पास 15 फीट की खाई बन गई, जिससे इस मार्ग से आवागमन लगभग असंभव हो गया है। स्थानीय लोग गहरे पानी के तेज बहाव से डर रहे हैं और इस स्थिति ने छात्रों सहित आम जनता को भारी दिक्कतों में डाल दिया है। गोखला मिशन स्कूल के विद्यार्थियों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मिर्जाचौकी से बोआरीजोर तक उपबंधा गांव के पास पिछले छह महीने से पुल का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। हर बार बारिश में परेशानी होती है, लेकिन इस बार डायवर्सन के टूट जाने से गोड्डा और साहिबगंज के बीच संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है।