आदिवासी स्वाभिमान के प्रतीक स्व. कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी पर प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
Updated: Oct 29, 2024, 15:49 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महान आदिवासी नेता कार्तिक उरांव की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने उरांव को एक ऐसे नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने आदिवासी समाज के अधिकारों और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि कार्तिक उरांव ने आदिवासी संस्कृति और पहचान की रक्षा के लिए हमेशा मुखर होकर संघर्ष किया।
पीएम मोदी का एक्स पर भावपूर्ण संदेश
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "देश के महान नेता कार्तिक उरांव को उनकी जन्म-शताब्दी पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। वे आदिवासी समाज के अधिकार और आत्मसम्मान के लिए जीवनभर समर्पित रहे। उनका योगदान वंचितों के कल्याण के प्रति अतुलनीय है और यह देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा।"