चडरी तालाब में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस 

 
रांची के चडरी तालाब में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक स्कूल का छात्र है, जिसकी शर्ट पर सरला बिरला स्कूल का बैज लगा हुआ है। फिलहाल, पुलिस उसकी पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी हुई है।