सरायकेला-खरसावां: चेक डैम में नहाने के दौरान चार युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम
सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना अंतर्गत दलाईकला गांव के पास स्थित एक चेक डैम में शनिवार को नहाने के दौरान चार युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक हादसा उस समय हुआ जब छह युवक डैम पर नहाने पहुंचे थे। मृतकों की पहचान गौरव मंडल, हरिवास दास, सुनील साहू और मनोज साहू के रूप में हुई है। सभी युवक दलाईकला गांव के निवासी थे। गौरव और हरिवास बेहद करीबी दोस्त थे, वहीं सुनील और मनोज रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
दो युवक बाहर खड़े रहे, बाकी चार उतरे पानी में
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, छह युवक डैम पर नहाने गए थे, जिनमें से चार युवकों ने पानी में छलांग लगाई, जबकि दो किनारे पर ही खड़े रहे। पानी में उतरते ही चारों के सिर डैम की गहराई में मौजूद किसी कठोर वस्तु से टकरा गए, जिससे वे बेहोश हो गए और डूबने लगे। बाहर खड़े दोनों युवकों ने शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया। देखते ही देखते ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और प्रशासन को सूचना दी गई।
शवों को बाहर निकाला गया, सुरक्षा में चूक की आशंका
पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से चारों शवों को पानी से बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में चेक डैम की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही की बात सामने आई है। इस दुखद घटना के बाद दलाईकला गांव में मातम का माहौल है। चार युवकों की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।