नए साल के स्वागत के साथ ही झारखंड में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, ठंड को लेकर जारी 'यलो अलर्ट', गुमला में पारा 4.4 डिग्री पहुंचा

Jharkhand Weather Update: रांची मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि रांची और आसपास के जिलों में अगले 5 दिनों के दौरान सुबह में रांची समेत राज्य के दक्षिणी भाग में सर्द हवा का रूख बना रहेगा. कनकनी और ठंड की स्थिति बनी रहेगी. जबकि, अगले 2 दिन के दौरान राज्य के उत्तरी भाग स्थित कुछ जिलों में घने कुहासे का येलो अलर्ट जारी किया गया है...
 

Jharkhand Weather Update: नए साल के स्वागत के साथ ही झारखंड में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. नववर्ष 2026 के पहले ही दिन राज्य के अधिकांश हिस्से भीषण ठंड और शीतलहर की चपेट में रहे. बर्फीली हवाओं के कारण राजधानी रांची समेत पलामू, कोल्हान और उत्तरी झारखंड के जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई जिलों के लिए कोहरे का 'यलो अलर्ट' जारी किया है.

गुमला शहर में पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं, पलामू में 5.7 डिग्री, बोकारो में 7.5 डिग्री व राजधानी रांची में 7.9 डिग्री दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान में पहले के मुकाबले 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके बावजूद भी कांकनी और बर्फीली हवा ने लोगों की हालात पूरी तरह पतली कर रखी है. रांची मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है.

7 दिनों तक बनी रहेगी ऐसी स्थिति

झारखंड में सर्दी का आलम यह है कि सुबह के 9 बजे तक भी धूप का नामो निशान नजर नहीं आ रहा है. एकदम धुंध और कोहरा ही नजर आ रहा है. अगर आप सुबह 8:00 बजे गाड़ी निकाल कर बाहर जाते हैं, तो आपके सामने सड़क भी आपको नजर नहीं आएगी. इस वजह से सुबह में सड़के भी बिल्कुल सुनसान नजर आ रही हैं. ऐसी स्थिति फिलहाल आने वाले एक हफ्ते तक बनी रहेगी.

झारखंड के जिन जिलों में शुक्रवार की सुबह और शाम में घने कुहासे का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां जिला शामिल हैं. इन जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री रह सकती है और विजिबिलिटी 50 से लेकर 500 मीटर तक रहने की संभावना है. हालांकि इस दौरान यात्रा में आपको सावधानी करनी होगी.

मौसम वैज्ञानिक की भविष्यवाणी

रांची मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि रांची और आसपास के जिलों में अगले 5 दिनों के दौरान सुबह में रांची समेत राज्य के दक्षिणी भाग में सर्द हवा का रूख बना रहेगा. कनकनी और ठंड की स्थिति बनी रहेगी. जबकि, अगले 2 दिन के दौरान राज्य के उत्तरी भाग स्थित कुछ जिलों में घने कुहासे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.