भयावह मौसम: झारखंड में 23 दिसंबर तक के लिए अलर्ट जारी, घना कोहरा और शीतलहर का कहर...बचकर रहे इन दिनों...
Jharkhand Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों के लिए घने कोहरे की आशंका को देखते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (सतर्क रहें) और अगले तीन दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. मौसम विभाग की बुलेटिन के अनुसार, जिन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ और बोकारो शामिल हैं.
इधर झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी पूर्व से आ रही बर्फीली हवाओं ने यहां की स्थिति काफी बिगाड़ दी है. आलम तो यह है कि सुबह में 9:00 बजे के बाद धूप निकल रही है. अगर हम राजधानी रांची की बात करें, तो दिनभर ऐसा घना कोहरा छाया रहता है कि धूप निकलना या ना निकालना बराबर है. दिनभर धुंध जैसी स्थिति रह रही है. विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि सुबह 8:00 बजे गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है. हालांकि रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है.
रांची मौसम केंद्र के मुताबिक आज और अगले तीन दिनों तक राज्य के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां घना कोहरा और धुंध छाया रहेगा. इनमें रांची समेत गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर व जामताड़ा जिले शामिल हैं. यह स्थिति 24 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान शीतलहरी भी चलने की संभावना है.
झारखंड की राजधानी रांची, गुमला व खूंटी समेत कई जिलों में हालात ऐसा रह रहा है कि सुबह के 7:00 बजे अगर आप निकल जाएं, तो सामने खड़ा हुआ व्यक्ति आपको नजर नहीं आएगा. दोपहर 12:00 कर्कश धूप की जगह ऐसी बर्फीली हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने गाड़ी चलाने वालों को तो चेतावनी दी ही है. साथ में रोड में चलने वाले तक को चेतावनी दी है. क्योंकि, कोहरे की वजह से रोड में सुबह में चलना तक मुश्किल हो गया है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस समय लोगों को अपनी सेहत का काफी विशेष ख्याल रखना पड़ेगा. अपने सिर को विशेष तौर पर ढक कर रखें. क्योंकि, शीतलहर और बर्फीली हवा काफी जबरदस्त चलने रही है. इसको बिल्कुल भी हल्के में न लें. खासकर बच्चे और बुजुर्ग एकदम सावधान रहें.