झारखंड स्थापना दिवस समारोह में शिल्पा राव अपनी आवाज से बांधेंगी समा, 15-16 नवंबर को झारखंड में गूंजेगी शिल्पा की आवाज 

संगीत की दुनिया में संघर्ष करते हुए शिल्पा ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने विज्ञापन जगत के जिंगल्स से शुरुआत की और धीरे-धीरे फिल्मों में अपनी पहचान बनाई. धूम-3, ये हसीन वादियां, पठान और जवान जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपनी आवाज दी. उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में लक्ष्य तय करना, फोन और सोशल मीडिया जैसी व्यस्तताओं से दूर रहकर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है.
 

Jharkhand Desk: संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली जमशेदपुर की बेटी शिल्पा राव इस बार झारखंड स्थापना दिवस समारोह को बेहद खास बनाने वाली है. समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी बॉलीवुड की प्रसिद्ध सिंगर शिल्पा राव. उन्होंने राज्य सरकार को कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दे दी है. जानकारी के अनुसार शिल्पा राव 15 और 16 नवंबर को होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी. शिल्पा राव के साथ झारखंड के स्थानीय कलाकार भी मंच साझा करेंगे और अपनी प्रस्तुतियों से समारोह को और भव्य बनाएंगे.

जमशेदपुर में जन्मी है शिल्पा राव
गौरतलब है कि शिल्पा राव झारखंड की बेटी हैं। उनका जन्म जमशेदपुर में हुआ था. वह आज बॉलीवुड की शीर्ष प्लेबैक सिंगर्स में शुमार हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म फेयर अवार्ड जीता था। जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि उसी दौरान यह तय हो गया था कि वह स्थापना दिवस समारोह में प्रस्तुति देंगी। इस बीच, राज्य सरकार ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है और आयोजन स्थल पर सुरक्षा, मंच सज्जा व प्रकाश व्यवस्था को लेकर अंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही है.

संघर्ष और मदद दोनों साथ

संगीत की दुनिया में संघर्ष करते हुए शिल्पा ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने विज्ञापन जगत के जिंगल्स से शुरुआत की और धीरे-धीरे फिल्मों में अपनी पहचान बनाई. धूम-3, ये हसीन वादियां, पठान और जवान जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपनी आवाज दी. उन्होंने यह भी कहा कि जीवन में लक्ष्य तय करना, फोन और सोशल मीडिया जैसी व्यस्तताओं से दूर रहकर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है. खास बात यह है कि उन्होंने संगीतकार अमित त्रिवेदी जैसे नए कलाकारों को मौका दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई.