पुलिस ने 12 घंटे में किया सीतारामडेरा फायरिंग मामले का उद्भेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर में बुधवार को हुई फायरिंग की घटना का खुलासा पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर कर दिया है। गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टे, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल जब्त की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में छायानगर के होम पाइप का समीर जैना, अभिषेक कुमार सिंह और टेल्को गायत्रीनगर का निवासी विजय तिवारी उर्फ गोलू शामिल हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटना 16 जुलाई की दोपहर करीब 1 बजे घटी थी। पुलिस के अनुसार, हाल ही में जेल से रिहा हुआ अपराधी समीर जैना अपने इलाके की रहने वाली रितु लोहार पर गोली चलाने का दोषी है। बताया गया कि समीर ने रितु के बेटे प्रिंस लोहार को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी का विरोध करने रितु समीर के घर पहुंची थी, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान समीर ने फायरिंग कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व नगर-प्रथम डीएसपी भोला प्रसाद सिंह कर रहे थे। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समीर जैना को हिरासत में लिया।
पूछताछ में समीर ने न केवल प्रिंस को धमकाने बल्कि उसकी मां पर गोली चलाने की बात भी स्वीकार की। आगे की जांच में सामने आया कि घटना के वक्त उसका साथी अभिषेक कुमार सिंह भी एक देसी कट्टे के साथ मौके पर मौजूद था। वारदात के बाद दोनों ने एक चोरी की बाइक से फरार होकर टेल्को के गायत्रीनगर पहुंचे, जहां तीसरे साथी विजय तिवारी उर्फ गोलू ने हथियार और कारतूस को छुपाने में उनकी मदद की।
पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी और तीनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।