राज्य में इस दिन से क्रियाशील होंगे स्मार्ट मीटर, रिचार्ज के बाद ही मिलेगी बिजली

 
अब बिजली बिल भरने की झंझट से राज्यवासियों को जल्द ही मुक्ति मिलेगी। दरअसल झारखंड में बिजली का स्मार्ट मीटर 21 जुलाई से क्रियाशील हो जाएगा। अब उपभोक्ताओं को रिचार्ज करने के बाद ही बिजली की आपूर्ति होगी। बिजली वितरण विभाग के MD केके वर्मा ने बताया कि 20 जुलाई तक पुराने सिस्टम से ही बिजली मीटर काम करेंगे। स्मार्ट मीटर के लगने के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बिजली की खपत और बिल की जानकारी मिल जाएगी।