घाटशिला उपचुनाव में सोमेश सोरेन होंगे जेएमएम प्रत्याशी...पिता की विरासत संभालने की जिम्मेदारी

Jharkhand Desk: झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने बात की. इस दौरान उन्होंने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के लिए सोमेश चंद सोरेन के नाम की घोषणा की. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो की भागीदारी को लेकर भी उन्होंने घोषणा की.
 

Jharkhand Desk: घाटशिला उपचुनाव के लिए झामुमो ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. झामुमो की ओर से सोमेश सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. सोमेश सोरेन पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे हैं. रांची में आयोजित झामुमो की केंद्रीय समिति की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमेश सोरेन के नाम की घोषणा की. बैठक में यह भी बताया गया कि 17 अक्टूबर को सोमेश चंद्र सोरेन अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

गौरतलब हो कि आज बुधवार को रांची के सोहराय भवन में झामुमो की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने की. बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती, सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ-साथ बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव और घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर विशेष चर्चा हुई.

झामुमो की केंद्रीय समिति की इस बैठक में सीएम हेमन्त सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन के अलावा सांसद और विधायक के साथ-साथ बिहार, झारखंड, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. घाटशिला से पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन की पत्नी और पुत्र भी बैठक में उपस्थित हुए.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की विस्तारित बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने बात की. इस दौरान उन्होंने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के लिए सोमेश चंद सोरेन के नाम की घोषणा की. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो की भागीदारी को लेकर भी उन्होंने घोषणा की. हालांकि बिहार चुनाव में महागठबंधन के तहत झामुमो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा या पार्टी की इसपर क्या रणनीति है, इस सवाल को वे टाल गए.

वहीं पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि 17 अक्टूबर को घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमेश सोरेन झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे. उन्होने कहा कि घाटशिला में कोई मुकाबला नहीं ही है. उनके उम्मीदवार जनता का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पास जाएंगे.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड में SIR होना है. इसके लिए आज की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष ने सभी BLA के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है कि उसमें कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए चौकस रहना है.

वहीं घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किये जाने पर सोमेश सोरेन ने सीएम हेमंत सोरेन और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि 2024 में उनके पिता की जितने मतों से जीत हुई थी, उससे दुगुने मतों से इस बार उनकी जीत होगी. वहीं सोमेश सोरेन की मां ने कहा कि बेटे को टिकट मिलने से वह प्रसन्न हैं, जो आंदोलन और काम उनके पति का अधूरा रह गया है, उसे उनका बेटा पूरा करेगा.

बता दें कि बीजेपी की ओर से भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन चुनाव लड़ेंगे. इस तरह इस बार घाटशिला की जंग सोमेश बनाम बाबूलाल के बीच है.