दक्षिण पूर्व रेलवे ने 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया, वैकल्पिक व्यवस्था करें यात्री

 

अगर आप झारखंड में रह रहे हैं और 17 अगस्त से 28 सितंबर के बीच ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अपनी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की आवश्यकता हो सकती है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस अवधि में 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। इसका मुख्य कारण चक्रधरपुर रेल मंडल में चलने वाले विकास कार्यों को बताया जा रहा है। इसका सबसे अधिक प्रभाव टाटानगर से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा, क्योंकि रद्द की गई अधिकतर ट्रेनें यहीं से चलती हैं।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची:

1. टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (18109/18110) : यह ट्रेन 17, 24, 31 अगस्त और 7, 14, 21, 28 सितंबर को रद्द रहेगी।

2. राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस (18125/18126) : यह ट्रेन भी 17, 24, 31 अगस्त और 7, 14, 21, 28 सितंबर को रद्द रहेगी।

3. हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस (18175/18176) : इस ट्रेन को भी 17, 24, 31 अगस्त और 7, 14, 21, 28 सितंबर को रद्द रखा गया है।

4. राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल (08167/08168) : यह ट्रेन 17, 24, 31 अगस्त और 7, 14, 21, 28 सितंबर को नहीं चलेगी।

5. टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) : यह ट्रेन 17, 24, 31 अगस्त और 7, 14, 21, 28 सितंबर को रद्द रहेगी।

6. चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल (08163/08164) : इसे 21, 28 अगस्त और 4, 11, 18, 25 सितंबर को रद्द किया गया है।

7. टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल (08133/08134) : यह ट्रेन 18, 25 अगस्त और 1, 8, 15, 22, 29 सितंबर को नहीं चलेगी।

8. टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू स्पेशल (08145/08146) :  यह ट्रेन 21, 28 अगस्त और 4, 11, 18, 25 सितंबर को रद्द रहेगी।

9. टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर मेमू स्पेशल (08147/08148) :  यह ट्रेन 21, 28 अगस्त और 4, 11, 18, 25 सितंबर को नहीं चलेगी।

जयनगर तक साप्ताहिक ट्रेन की बहाली  
हालांकि, एक अच्छी खबर भी है कि ट्रेन संख्या 18119 टाटानगर से शुक्रवार को शाम 6:50 बजे चलेगी और अगले दिन 11:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन चांडिल, मुरी, कोटशिला, राजाबेरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी होते हुए जयनगर पहुंचेगी। वहीं, जयनगर से ट्रेन संख्या 18120 शनिवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।