बोकारो में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, बालू सहित तीन ट्रैक्टर जब्त

 

बोकारो में अवैध खनन और परिवहन पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने आज सघन जांच अभियान चलाया। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार, इस अभियान का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने किया।

जांच के दौरान पेटरवार थाना क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम पंप के पास, पेटरवार-दांतू मुख्य सड़क पर बिना परिवहन चालान के बालू ले जाते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इन ट्रैक्टरों को पेटरवार थाना को सौंप दिया गया और मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सीताराम टुडू और पुलिस बल भी शामिल थे। प्रशासन का यह कदम जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन को नियंत्रित करने और इसे पूरी तरह रोकने के लिए उठाया गया है।