सिल्ली सीट से सुदेश महतो ने भरा नामांकन, हिमंता विश्व सरमा भी रहे साथ
Oct 25, 2024, 17:06 IST
आज सिल्ली विधानसभा सीट से आजसू के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की बड़ी भीड़ ढोल-नगाड़ों के साथ उनके साथ कदम से कदम मिलाती नजर आई। इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री और भाजपा झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा भी सुदेश महतो के साथ उपस्थित रहे, जिससे पूरे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया।