विधायक सरयू राय के खिलाफ जारी हुआ समन, जानें क्या है मामला
Aug 28, 2024, 18:31 IST
रांची सिविल कोर्ट ने पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के विरुद्ध समन जारी किया है। दरअसल, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से संचिका के अंदरूनी पन्नों की चोरी करने के आरोप में एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत ने विधायक सरयू राय को समन जारी किया है।
वहीं इस मामले को लेकर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 13 सितंबर निर्धारित की है। विधायक सरयू राय के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को डोरंडा थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 105/22) दर्ज कराई थी। मामले के केस आईओ (अनुसंधान पदाधिकारी) ने आरोपों को सही पाते हुए 22 अगस्त को चार्जशीट दाखिल की थी।