सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत के खिलाफ दायर याचिका सूचीबद्ध
Jul 26, 2024, 15:28 IST
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत को रद्द करने की मांग वाली ईडी याचिका पर आगामी 29 जुलाई को सुनवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार 29 जुलाई को यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हो सकता है। ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की खंडपीठ सुनवाई करेगी।
बताते चलें कि झारखंड हाईकोर्ट के 28 जून के उस आदेश को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुछ शर्तों के साथ जमानत की सुविधा प्रदान की गई है।