झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते करेगा सुनवाई

 

झारखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में 30 और 31 जुलाई को सुनवाई होगी। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिया है।

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश ने न्यायालय को बताया कि अनुराग गुप्ता की नियुक्ति कानूनी प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए की गई है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि इस मामले की सुनवाई तीन न्यायाधीशों की पीठ द्वारा की जानी चाहिए। इस पर चीफ जस्टिस ने सहमति जताते हुए मामले की सुनवाई को अगले सप्ताह निर्धारित कर दिया।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार के नियमानुसार अनुराग गुप्ता को 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो जाना था। इसके बावजूद झारखंड सरकार ने केंद्र को पत्र भेजकर उन्हें सेवा विस्तार देने की अनुशंसा की।

उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था। अब यह मामला निर्णायक दौर में प्रवेश कर रहा है और आगामी सुनवाई में अदालत का रुख साफ हो सकता है।