निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने जमानत के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, अदालत ने जेल अधीक्षक से मांगी कस्टडी रिपोर्ट 

 

खूंटी मनरेगा घोटाले में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने अपनी जमानत के लिए विशेष पीएमएलए कोर्ट में याचिका दायर की है। यह याचिका उन्होंने नए कानून का हवाला देते हुए दाखिल की, जिसमें न्यायिक हिरासत की एक तिहाई अवधि पूरी होने पर जमानत का प्रावधान है। पूजा सिंघल ने दलील दी कि उनकी हिरासत की अवधि इस प्रावधान के तहत पूरी हो चुकी है।

शनिवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। जेल अधीक्षक को मंगलवार तक कस्टडी रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

गौरतलब है कि पूजा सिंघल को खूंटी मनरेगा घोटाले के मामले में 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद वह केवल एक महीने के लिए प्रोविजनल बेल पर रिहा हुई थीं। इससे पहले, ईडी ने उनके पति अभिषेक झा और चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 32 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। ईडी ने इस मामले में पूजा सिंघल समेत सात लोगों के खिलाफ 5 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।