गिरीडीह में किशोर की पत्थर से कुचलकर हत्या, शव बरामद होने से इलाके में सनसनी
गिरीडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया के पास गुरुवार को एक किशोर का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। किशोर के सिर और शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। घटनास्थल पर मातम का माहौल छा गया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मृत किशोर के सिर और चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया है। प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई है। शव को उसरी नदी के पास ट्रैक्टर के पहियों से बने गड्ढे में छिपाया गया था, ताकि किसी को पता न चले।
पुलिस के अनुसार, यह इलाका जंगली और सुनसान है, जहां लोगों की आवाजाही कम होती है। प्राथमिक जांच में यह अनुमान है कि किशोर की हत्या दो दिन पहले की गई है। शव की दुर्गति के कारण पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस की टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात कर दी गई हैं। वरीय अधिकारियों को भी घटना से अवगत करा दिया गया है।