9 सीटों पर मान सकते हैं तेजस्वी, शाम तक स्पष्ट हो जायेगी स्थिति : सत्यानंद भोक्ता 

 

झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में खटपट चल रही है। दरअसल सीट बंटवारे की घोषणा में तेजस्वी यादव को शामिल नहीं किया गया, जिससे राजद पार्टी गठबंधन के प्रति असंतोष जताती नजर आ रही है। इस बीच, एक नई जानकारी सामने आई है कि तेजस्वी यादव नौ सीटों पर सहमति बना सकते हैं। इस संबंध में सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और हम ईंडी गठबंधन के साथ चुनाव में भाग लेंगे।

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने कल यानी 18 अक्टूबर को हेमंत सोरेन से मुलाक़ात की थी। इस दौरान तेजस्वी ने हेमंत को अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत कराया। हेमंत से मिलने से पहले, तेजस्वी ने राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया और एक योजना तैयार की, कि कौन-सी सीट से कौन चुनाव लड़ेगा। इसी आधार पर राजद ने ईंडी अलायंस से 22 सीटों की मांग की थी।

हालांकि, सीट शेयरिंग की घोषणा ने राजद को निराश कर दिया। अब बताया जा रहा है कि यदि राजद को नौ सीटें दी जाती हैं, तो तेजस्वी इसे स्वीकार कर सकते हैं। इस पर आज शाम को ईंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक होने की संभावना है, जिससे स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ज्ञात हो कि 70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस का दावा है, जबकि राजद को सात और लेफ्ट को चार सीटें दी जा रही हैं। इस स्थिति में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि राजद को किन सीटों का आवंटन किया जाएगा। चुनावी समर की इस शुरुआत में सियासी हलचलें तेज हैं और अपनों के बीच यह रूठना-मनाना जारी रहेगा।