तेतुलिया वनभूमि घोटाला: CID ने कोर्ट में सौंपी केस डायरी, पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर अब इस दिन होगी सुनवाई
बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा स्थित 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन के संचालक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर सीआईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।
शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान सीआईडी की ओर से केस डायरी अदालत को सौंपी गई। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 2 अगस्त निर्धारित की है। पुनीत अग्रवाल पर यह आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी के माध्यम से उमायुष नामक कंपनी को तीन करोड़ चालीस लाख रुपये की राशि अवैध रूप से हस्तांतरित की थी, जो कथित तौर पर वन भूमि की बिक्री से जुड़ी थी।
मामले के अनुसार, बोकारो के तेतुलिया इलाके में 100 एकड़ से अधिक वन भूमि को फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से बेचा गया। इस पूरे षड्यंत्र में भूमि माफिया, अंचल कार्यालय के कर्मचारी और बोकारो स्टील प्लांट के कुछ अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।
यह वही जमीन है जिसे बोकारो स्टील प्लांट ने वन विभाग को वापस किया था। वर्तमान में सीआईडी ने सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को अपने अधीन लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्ड्रिंग के दृष्टिकोण से जांच कर रही है। जांच एजेंसियां इस घोटाले से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।