तेतुलिया जमीन घोटाला: ईडी अब पुनीत अग्रवाल से करेगी पूछताछ, कोर्ट से मांगी अनुमति

 

बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में लगभग 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की फर्जी दस्तावेजों के जरिए अवैध खरीद-बिक्री के मामले में कार्रवाई का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में सीआईडी द्वारा पहले ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन से पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुनीत अग्रवाल से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है।

ईडी ने गुरुवार को रांची स्थित पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम) की विशेष अदालत में इस संबंध में एक अर्जी दाखिल की है। यदि कोर्ट से अनुमति मिलती है, तो ईडी की टीम जेल में ही पुनीत अग्रवाल से पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि ईडी इस बहुचर्चित तेतुलिया लैंड स्कैम की जांच कर रही है और इस सिलसिले में ECIR संख्या 6/2025 भी दर्ज की जा चुकी है। अब तक की जांच में ईडी ने इजहार और अख्तर से कई दौर की पूछताछ की है, जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आई हैं।

अब ईडी की नजर इस बात पर है कि इस जमीन घोटाले में किन अधिकारियों की मिलीभगत थी और इस अवैध सौदे में लगे धन का स्रोत क्या था। एजेंसी इस पूरे लेन-देन की कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि भ्रष्टाचार की जड़ों तक पहुंचा जा सके।