चार दिवसीय रांची दौरे पर आयेगी 16वें वित्त आयोग टीम, देवघर में करेंगे स्थानीय निकायों से संवाद

 
चार दिवसीय रांची दौरे पर आयेगी 16वें वित्त आयोग टीम, देवघर में करेंगे स्थानीय निकायों से संवाद
वित्तीय संरचना को समझने और राज्यों की आवश्यकताओं का आकलन करने के उद्देश्य से 16वें वित्त आयोग की 14 सदस्यीय टीम आज रांची पहुंच रही है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में यह टीम राजधानी रांची समेत इसके आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करेगी।
चार दिनों के इस दौरे के तहत आयोग की टीम कल देवघर भी जाएगी। वहां प्रमंडल स्तर पर स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्रीय विकास, वित्तीय जरूरतों और संसाधन आवंटन से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। यह दौरा आयोग को राज्य की जमीनी हकीकत से रूबरू कराएगा और भविष्य की सिफारिशों को अधिक व्यवहारिक बनाएगा।