आम आदमी पार्टी ने झारखंड प्रदेश के लिए 49 सदस्यीय प्रदेश समन्वय समिति की घोषणा की, जानिए किन्हें कौन-सी मिली जिम्मेदारी...
Ranchi: घोषित नवगठित कमिटी में पूर्व प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी और देवनाथ सिंह को भी इस बार जगह दी गयी है. प्रदेश समन्वय समिति का सचिव प्रीतम कुमार मिश्रा को और प्रवक्ता भाष्कर सुमन को बनाया गया है...
Jan 19, 2026, 12:02 IST
Ranchi: दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद से झारखंड में संगठन को मजबूत बनाने में जुटी अरविंद केजरीवाल की 'आम आदमी पार्टी' ने झारखंड प्रदेश के लिए 49 सदस्यीय प्रदेश समन्वय समिति की घोषणा की है. नवगठित समन्वय समिति में पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ प्रदेश के विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों और जोनल पर्यवेक्षकों को भी स्थान दिया गया है.
घोषित नवगठित कमिटी में पूर्व प्रदेश संयोजक जयशंकर चौधरी और देवनाथ सिंह को भी इस बार जगह दी गयी है. प्रदेश समन्वय समिति का सचिव प्रीतम कुमार मिश्रा को और प्रवक्ता भाष्कर सुमन को बनाया गया है.
किन्हें कौन सी मिली जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी का प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा को बनाया गया है. जबकि मीडिया सह प्रभारी की जिम्मेदारी कुमार राकेश संभालेंगे. घोषित आम आदमी पार्टी प्रदेश समन्वय समिति में प्रदेश निकाय चुनाव प्रभारी नरेंद्र चौबे, प्रदेश पंचायत राज प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ प्रभारी के विश्वा, प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रभारी शालिग्राम मिश्रा, प्रदेश वित्त प्रभारी पी कुमार, प्रदेश किसान प्रकोष्ठ प्रभारी मंटू पांडेय, प्रदेश विधि प्रकोष्ठ प्रभारी अमित कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश, सह प्रभारी सीताराम राणा, प्रदेश सूचनाधिकार प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्ण किशोर और प्रदेश ऑटो प्रकोष्ठ प्रभारी संजय राम को भी शामिल किया गया है.
वहीं, जोनल पर्यवेक्षक संगीता तिर्की, राजेश लिंडा, विधान चंद्र राय, बिनोद सिंह, कौशल किशोर बच्चन, दिनेश यादव और विनय यादव समिति के सदस्य बनाये गए हैं. प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही कई पूर्व प्रदेश पदाधिकारी कमिटी में शामिल हुए हैं. इनमें व्यास उपाध्याय, हेमकांत ठाकुर, अजय भगत, मनीष डेनियल, सईद अख्तर, राजेश सिंह, उमाकांत बर्नवाल, अर्चना वर्मा, बंदना कुमारी और किशोर सिन्हा के नाम शामिल हैं.
समन्वय समिति में शामिल हुए राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में शीतल सिंह चेरो, मो मेहबूब आलम, सावित्री मार्डी, मंजुला देवी, विनिता मिश्रा, लक्ष्मण सिंह, उपेंद्र पांडेय, शंभु सिंह, चंद्रबलि चौबे, सुधीर कुमार, अशोक महतो, विकास श्रीवास्तव, डाॅ मशरूर अहमद, सज्जाद अंसारी और श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को भी स्थान दिया गया है.
प्रभात शर्मा ने कहा कि दलीय आधार पर निकाय चुनाव नहीं होने के बावजूद आम आदमी पार्टी पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे.