घाटशिला उपचुनाव की लड़ाई दिलचस्प...BJP के पांच नेताओं ने JMM का थामा दामन

Jharkhand Desk: सीएम हेमंत सोरेन ने नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा, 'जेएमएम जनता की पार्टी है. हम सबको साथ लेकर झारखंड को नई दिशा देना चाहते हैं. जो भी लोग जनसेवा की भावना से जुड़ना चाहते हैं, उनका हमारे परिवार में स्वागत है.' उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जनता भाजपा की नीतियों से नाराज़ है और जेएमएम गठबंधन एकजुट होकर मैदान में उतर रहा है.
 

Jharkhand Desk: झारखंड के घाटशिला में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले बड़ा खेल हो गया है. बीजेपी के पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र के 5 नेताओ नें झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वहीं, बीजेपी ने कहा है कि इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. घाटशिला उपचुनाव प्रचार में इन नेताओं का आचरण पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ पाया गया है. 

पूर्वी सिंहभूम के बीजेपी नेताओं ने किया पाला बदल

जेएमएम में शामिल होने वालों में पूर्वी सिंहभूम ज़िला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जम्बू अखाड़ा के संस्थापक बंटी सिंह (भादुभासा) समेत कई बीजेपी नेता शामिल हैं. इन नेताओं ने कहा कि वे लंबे समय से पार्टी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट थे और अब राज्य के विकास के लिए जेएमएम के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन नेताओं के शामिल होने से घाटशिला और आस-पास के क्षेत्रों में जेएमएम को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी.

सीएम हेमंत सोरेन ने नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा, 'जेएमएम जनता की पार्टी है. हम सबको साथ लेकर झारखंड को नई दिशा देना चाहते हैं. जो भी लोग जनसेवा की भावना से जुड़ना चाहते हैं, उनका हमारे परिवार में स्वागत है.' उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जनता भाजपा की नीतियों से नाराज़ है और जेएमएम गठबंधन एकजुट होकर मैदान में उतर रहा है.

बीजेपी ने इस घटनाक्रम को ‘विचारधारा से भटकाव’ बताया है. पार्टी ने पूर्वी सिंहभूम के पांच नेताओं को निलंबित कर दिया है और बयान जारी कर कहा कि 'जो लोग व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं, वे जनता के भरोसे से गद्दारी कर रहे हैं.'