पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री करेंगे मेधावी बच्चों को सम्मानित 

 

कल पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले झारखंड के सबसे बड़े छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह जो एशिया के सबसे बड़े इंडोर स्टेडियम हरबंस टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेल गांव रांची में आयोजित होगा जिसकी  तैयारी पूरी हो गई है। पासवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने बताया कि कल यानी दिनांक 2 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन करेंगे तथा झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, खेलकूद एवं युवा मंत्री हफीजुल हसन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हो कर एक मंच से रांची तथा झारखंड के विभिन्न जिलों से आने वाले मैट्रिक तथा इन्टर के सीबीएसई बोर्ड, जैक बोर्ड तथा आई सी एस सी बोर्ड के बोर्ड परीक्षा में 70% या उससे अधिक प्रावधान करने वाले मेधावी बच्चों को सर्टिफिकेट तथा मेडल द्वारा पुरस्कृत करेंगे। मैट्रिक तथा इंटर के किसी भी बोर्ड के स्टेट टॉपर्स को नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु खेलगांव कार्यक्रम स्थल में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, स्टेज का निर्माण किया जा रहा है, बच्चों के रजिस्ट्रेशन एवं भोजन की व्यवस्था की गई है, अभिभावकों के लिए चाय-बिस्कुट का भी इंतजाम किया गया है। बच्चों के स्वागत में खेल गांव परिसर को होर्डिंग एवं बैनर से सजाया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दो दिन पहले से ही चतरा से प्रदेश महासचिव नीरज कुमार, धनबाद से मो जिन्ना, कोडरमा से मुन्ना कुमार, गढ़वा से एस. एन.पाठक पाठक एवं सुनीता सहाय रांची पहुंच गए हैं।

पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, महासचिव डॉ राजेश गुप्ता छोटू, फलक फातिमा, नीरज कुमार, रुपेश कुमार, अल्ताफ अंसारी, संजीत यादव, अभिषेक साहू, अमन कुमार, मनोज कुमार भट्ट, अनिकेत कुमार सहित पासवा के पदाधिकारियों ने खेलगांव पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर विचार किया एवं योजनाओं को कार्य रूप दिया। आलोक दूबे के नेतृत्व में पासवा पदाधिकारी देर रात तक काम में लग रहे एवं व्यवस्थाओं को मुक्त रूप देने में योगदान दिया।