कोर्ट ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को छह दिनों की रिमांड पर भेजा

 
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद टेंडर कैश कांड में गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में आज ईडी की विशेष अदालत में उनकी पेशी हुई। जिसके बाद कोर्ट ने आलमगीर आलम को छह दिनों की रिमांड पर भेज दिया।
बताते चलें कि, ईडी ने अदालत से 10 दिनों की रिमांड की मांग की, लेकिन प्रभात कुमार शर्मा की विशेष अदालत ने 6 दिनों के लिए रिमांड पर लेने की अनुमति दी। वे 22 मई तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे। इससे पहले उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।