जाम और अव्यवस्थित यातायात की समस्या से राहत के लिए जिला प्रशासन की अहम पहल, शुरू किया गया नया ऑटो–टोटो स्टैंड

Pakur: उद्घाटन के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, अंचल अधिकारी अरविंद बेड़िया, मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, यातायात प्रभारी राकेश रंजन, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर शंभू शरण, पंचायत प्रतिनिधि, ऑटो–टोटो संगठन के पदाधिकारी, चालक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे...
 

Pakur: पाकुड़ शहर को लंबे समय से जाम और अव्यवस्थित यातायात की समस्या से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अहम पहल की है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मनीष कुमार ने रविवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर इंटीग्रेटेड ऑटो–टोटो स्टैंड का विधिवत उद्घाटन झंडा दिखाकर किया. यह स्टैंड वर्षों से ऑटो–टोटो चालकों और आम लोगों की लंबित मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है.

उद्घाटन के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, अंचल अधिकारी अरविंद बेड़िया, मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार, यातायात प्रभारी राकेश रंजन, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर शंभू शरण, पंचायत प्रतिनिधि, ऑटो–टोटो संगठन के पदाधिकारी, चालक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

उपायुक्त मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि चांदपुर ऑटो–टोटो स्टैंड पाकुड़ को जाममुक्त, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने ऑटो–टोटो चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने, सड़क पर अनुशासन बनाए रखने, शहर को साफ-सुथरा रखने और दुर्घटना की स्थिति में घायलों की मदद के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा शहर आपका है, इसे बेहतर बनाना भी आपकी जिम्मेदारी है.

वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस स्टैंड का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, अवैध ऑटो–टोटो संचालन पर रोक लगाना और यातायात व्यवस्था को मजबूत करना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब पश्चिम बंगाल से आने वाले बिना पंजीकरण वाले ऑटो–टोटो पाकुड़ शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. ऐसे टोटो केवल चांदपुर सीमा तक ही यात्रियों को ला सकेंगे, इसके बाद यात्रियों को पाकुड़ जिले में पंजीकृत ऑटो–टोटो से ही आगे की यात्रा करनी होगी.

बताया गया कि इस ऑटो–टोटो स्टैंड का संचालन चांदपुर पंचायत के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए पहले ही सात सदस्यीय समिति का गठन किया जा चुका है. यात्रियों और चालकों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की टीम हर समय उपलब्ध रहेगी.

प्रशासन ने ऑटो–टोटो चालकों को निर्देश दिया है कि 1 जनवरी 2026 तक निर्धारित ड्रेस और पहचान पत्र (आई-कार्ड) बनवाना अनिवार्य होगा. साथ ही सभी चालकों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, नंबर प्लेट, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र और रूट परमिट समय पर दुरुस्त कराने को कहा गया है. तय समय सीमा के बाद नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई और भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

अंत में जिला प्रशासन ने आम लोगों और ऑटो–टोटो चालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नियमों के पालन से ही पाकुड़ को दुर्घटनामुक्त, जाममुक्त और सुव्यवस्थित शहर बनाया जा सकता है.