18 नवंबर से सरकार फिर जाएगी आपके द्वार

Jharkhand Desk: यह भी सुनिश्चित करने का सुझाव है कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन हो. आयोजित होनेवाले शिविर, स्थल और तिथि की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी देने का निर्देश दिया जा रहा है. प्राप्त शिकायतों को पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा एवं उसका ऑन स्पॉट निवारण की भी कोशिश की जाएगी.
 

Jharkhand Desk: राज्य में इस वर्ष फिर 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव द्वारा जल्द ही इस संबंध में सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, सचिवों, प्रमंडलीय आयुक्त और जिला उपायुक्तों कार्यक्रम आयोजित करने का आधिकारिक निर्देश जारी कर दिया जाएगा. सरकार ने आपकी योजना, आपकी सरकार..कार्यक्रम की तिथि को 14 नवंबर को घाटशिला उप चुनाव का आने वाले परिणाम और 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस जैसी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया है. साथ ही 15 दिसंबर को आपकी योजना...कार्यक्रम को इसलिए भी समाप्त किया जा रहा है ताकि 20 दिसंबर से राज्य में क्रिसमस का त्योहार शुरू हो जाता है.

उपायुक्तों को लगभग एक महीने तक आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन करने तथा लोक कल्याण कारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही उपायुक्तों और अन्य अधिकारियोंं को व्यक्तिगत योजनाओं को सैचुरेशन मोड में लागू करने की दिशा में पहल करने का सुझाव है. ताकि कोई भी आहर्ता प्राप्त व्यक्ति किसी योजना के लाभ से वंचित नहीं हो सके. यह भी सुनिश्चित करने का सुझाव है कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक शिविर का आयोजन हो. आयोजित होनेवाले शिविर, स्थल और तिथि की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी देने का निर्देश दिया जा रहा है. प्राप्त शिकायतों को पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा एवं उसका ऑन स्पॉट निवारण की भी कोशिश की जाएगी.

शिविरों में क्या क्या होगा

पूर्व की तरह शिविरों में आमजनों राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. आमजनों से उन शिविरों में लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. मौके पर ही आवेदनों का निष्पादन करने की कोशिश की जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवरद्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति-आवासीय-आय प्रमाण पत्र और किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े आवेदन लिए जाएं एवं उसका निष्पादन भी किया जाएगा.

उपायुक्तों से कहा जा रहा है कि जिन योजनाओं को लेकर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, उसके लिए प्रतीक्षा सूची का निर्माण किया जाएगा. शिविरों में सभी प्रकाश की पेंशन योजनजाएं, आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टा के भी आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. प्रत्येक शिविर में कल्याण मंच बनाया जाएगा. धोती साड़ी और एसएचजी कलस्टर सदस्यों के बीच आईडी कार्य का वितरण किया जाएगा.

पूर्व में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत निर्मितजाति प्रमाण पत्रों को लैमिनेशन करा कर वितरित किया जाएगा. प्रत्येक शिविर में छात्र छात्राओं के बीच साइकिल क्रय के लिए प्रतिकात्मक रूप से चेक भी दिया जाएगा.