झारखंडवालों Be Alert! अगले 4 दिन तक पडे़गी हड्डी गलाने वाली ठंड,  न्यूनतम तापमान में और 2-3 डिग्री की गिरावट संभव...

Jharkhand Desk: आज खासतौर पर 10 जिलों के लोगों को खास सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है. रांची, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गुमला, गढ़वा, हजारीबाग, कोडरमा शामिल है. यहां पर न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री जा सकती है, जो कि पिछले 24 घंटे के पहले तक 13 डिग्री तक थी.
 

Jharkhand Desk: झारखंड के खूंटी जिले में पिछले 24 घंटे में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. बाकी अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहे. वहीं, हल्की धूप ने लोगों का हाल- बेहाल करके रखा है. खूंटी में तो दोपहर में बारिश हल्की थी, लेकिन फिर भी कंपकंपी बढ़ गई. साथ ही, खूंटी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य जिलों के लिए कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज बादल पूरी तरह छट जाएगा. आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. दोपहर में अच्छी खासी धूप देखी जाएगी, लेकिन बर्फीली ठंडी हवा धूप में भी आपको तीव्र ठंड का एहसास दिलाती रहेगी. बादल छटने की वजह से न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकता है. आज 10 जिलों का तापमान 8 डिग्री के करीब होगा.

आज खासतौर पर 10 जिलों के लोगों को खास सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है. रांची, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गुमला, गढ़वा, हजारीबाग, कोडरमा शामिल है. यहां पर न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री जा सकती है, जो कि पिछले 24 घंटे के पहले तक 13 डिग्री तक थी. यानी कि एकाएक यहां पर 6 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में अचानक से ठंड का अटैक देखने को मिलेगा.

शीतलहर  से सावधान रहने की जरूरत 

ऐसे में रांची मौसम केंद्र ने खास तौर पर इन जिलें के लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें. सुबह में 7:00 के बाद घर से निकलें, तो अच्छा होगा. क्योंकि, सुबह में कोहरे के साथ अच्छी खासी शीतलहर चलेगी और शाम में भी 6:00 बजे के बाद शीतलहर चलने की संभावना है.