स्थिति बेहद भयावह, चेहरा बुरी तरह..शरीर के साथ गंभीर अमानवीय कृत्य के निशान...हैवान बेटे ने, पिता की बेरहमी से कर दी हत्या...

Gamharia: मौके की स्थिति बेहद भयावह बताई जा रही है. मृतक का शव कमरे में नग्न अवस्था में मिला, चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और शरीर के साथ गंभीर अमानवीय कृत्य के निशान पाए गए.
 

Gamharia: झारखंड में सरायकेला- खरसांवा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग स्तब्ध हैं. मृतक की पहचान रामानाथ दास (55) के रूप में हुई है. वे गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप में कर्मी थे और हाल ही में ईएसएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले चुके थे. घटना शाम करीब चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है.

दावली से पिता पर ताबड़तोड़ वार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पुत्र मनसा दास ने दावली (तेज हथियार) से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार किए. सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं. मौके की स्थिति बेहद भयावह बताई जा रही है. मृतक का शव कमरे में नग्न अवस्था में मिला, चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और शरीर के साथ गंभीर अमानवीय कृत्य के निशान पाए गए. घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सवैया गम्हरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कमरे से ही आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

मां का पहले ही हो चुका है निधन

बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था. उनकी एक पुत्री है, जिसकी शादी हो चुकी है. आरोपी पुत्र की भी शादी हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी अलग रहती है. टायो कॉलोनी के उक्त फ्लैट में पिता और पुत्र दोनों अकेले रहते थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पुत्र मोबाइल गेम खेलने का आदी था और पहले भी छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था. घटनास्थल की स्थिति देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि किसी मोबाइल गेम या मानसिक असंतुलन से जुड़ी स्थिति के प्रभाव में यह वीभत्स घटना हुई हो सकती है. हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है और हर पहलू पर पूछताछ जारी है. इस निर्मम हत्या के बाद टायो कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग स्तब्ध हैं और पुलिस से त्वरित व कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा.