झारखंड के इन जिलों में तापमान पहुंचा 12°C...इस बार झारखंड में कहर बरपाएगी ठंड
Jharkhand Desk: झारखंड में ठंड ने अब अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान सिमडेगा का 12 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, रांची समेत खूंटी व लोहरदगा का 15 डिग्री के आसपास रहा. रांची मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में इस आंकड़े में और 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ला नीना का इफेक्ट दिखना शुरू हो चुका है.
आज इन जिलों में पड़ेगी अधिक ठंड
झारखंड में आज खासतौर पर राज्य के मध्य जिलों रांची, खूंटी, कोडरमा, गुमला, लातेहार इन में न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री के बीच रहने की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि सुबह में इन जिलों में काफी घने कोहरे छाए रहेंगे. हालांकि अन्य जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI ये आंकड़ा बुधवार का है
झारखंड मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के पहाड़ों में इस बार खूब बर्फबारी होगी. मौसम वैज्ञानिकों को कहना है कि ला-नीना के असर के चलते ऐसा होगा. इस बार सर्दी के दिन भी अधिक होंगे, जबकि मौसम में ठंडक मार्च अंत तक बनी रहेगी. ठंड ज्यादा होने का कारण इस बार पहाड़ों में खूब बर्फबारी होने का अनुमान है और इसका असर खासतौर पर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. क्योंकि, झारखंड में सर्दी वहीं, से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण देखने को मिलती है.