झारखंड में जनवरी के इस तारीख से बदलेगा मौसम, शीतलहर और ठंडी हवाओं में होगा बदलाव.. फिलहाल जारी है IMD का Alert...

Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रांची, पलामू, गढ़वा, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, रामगढ़ और हजारीबाग समेत 13 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है...
 

Jharkhand Weather Update: झारखंड में अभी कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. झारखंड में शीत लहर को लेकर 13 जिलों में जारी अलर्ट के बीच, गुरुवार को गुमला जिले में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 0.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. 

रांची के मौसम (Ranchi Weather) की बात करें तो आज 16/01/2026 को तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. सूर्योदय का वक्त 06:32 AM बजे है, जबकि सूर्यास्त शाम 05:23 PM बजे होगा. नमी का स्तर 20 % है, वहीं वायुमंडलीय दबाव 1017 के स्तर पर है.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़, बोकारो, लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम के लिए शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक ठंड को लेकर ‘येलो’ अलर्ट (सतर्क रहें) जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को गुमला 0.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.

ठंड का असर इस कदर है कि लोग खुद को गर्म रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. राजधानी रांची की गलियों में लोग लकड़ी की कमी के कारण टायर और अन्य बेकार सामान जलाकर अलाव तापते नजर आ रहे हैं. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में कक्षा छठवीं तक के सभी स्कूलों को शनिवार तक बंद रखने का निर्देश दिया है. साथ ही, प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने और ठंड के प्रति सतर्क रहने की अपील की है. विशेषकर बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए यह सनसनाती हवाएं घातक साबित हो सकती हैं.

गुमला के बाद बाद खूंटी में 2.7 डिग्री और डाल्टनगंज में 3.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के अनुसार, बोकारो और सिमडेगा में न्यूनतम तापमान क्रमशः 4.9 और 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोहरदगा में पारा 6.0 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर रहा.