फिर बेनकाब हुआ साइबर गैंग, प्रयागराज का युवक अपने फूफा के घर रहकर करता था ठगी...पुलिस ने पांच अपराधियों को किया अरेस्ट

Jharkhand Desk: साइबर अपराधियों द्वारा लाखों रुपए साइबर ठगी करने का और साइबर ठगी का ट्रांजैक्शन करने का पुलिस को पता चला है. पुलिस फिलहाल जब्त मोबाइल और सिम से खंगाल रही है कि अब तक इनके द्वारा कितने लोगों को साइबर ठगी का अंजाम दिया गया है.
 

Jharkhand Desk: उत्तर प्रदेश का रहने वाला साइबर अपराधी जामताड़ा में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर साइबर अपराध का अंजाम दे रहा था. साइबर थाना की पुलिस ने पांच साइबर अपराधी को पकड़ा है. जिनके पास से कई मोबाइल, सिम, एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला समीर नाम का साइबर अपराधी जामताड़ा में अपने रिश्तेदार फूफा के यहां रहकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था. इसको लेकर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया तो वो पुलिस के हाथों पकड़ा गया.

साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर साइबर के अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. जहां साइबर अपराध करते कुल 5 साइबर अपराधी को पकड़े गए. सभी साइबर अपराधी नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक पत्थर खदान में साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की जहां से साइबर अपराध करते रंगे हाथ साइबर अपराधी पकड़े गए. 5 साइबर अपराधी को पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया है.

इन साइबर अपराधियों में सिराज अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, असलम अंसारी, तौसीफ अंसारी और मोहम्मद समीर शामिल है. इनमें मोहम्मद समीर ग्राम जयपुर थाना सराय नाथ जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है. इसके बारे में बताया गया कि मोहम्मद समीर साइबर अपराध सीखने के लिए अपने रिश्तेदार फूफा के यहां रहता था और अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था.

मोबाइल, फर्जी सिम और एटीएम कार्ड बरामद

इन साइबर अपराधियों के पास से तलाशी के दौरान पुलिस ने 11 मोबाइल, 15 सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. ये साइबर अपराधी विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बंद होने और नया एटीएम कार्ड बनवाने के नाम पर फर्जी कॉल कस्टमर को करते थे. इसके बाद उनको झांसे में लेकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे.

लाखों का ट्रांजैक्शन पुलिस के हाथ लगी

साइबर अपराधियों द्वारा लाखों रुपए साइबर ठगी करने का और साइबर ठगी का ट्रांजैक्शन करने का पुलिस को पता चला है. पुलिस फिलहाल जब्त मोबाइल और सिम से खंगाल रही है कि अब तक इनके द्वारा कितने लोगों को साइबर ठगी का अंजाम दिया गया है.

एसपी ने दी जानकारी

जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि नारायणपुर के पत्थर खदान में साइबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे कि पुलिस टीम गठित कर छापा मारा गया. जहां रंगेहाथ साइबर अपराध करते पांच साइबर अपराधी को पकड़ा गया.

एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी में मोहम्मद समीर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है जो अपने फूफा के घर में जाकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था. एटीएम कार्ड बंद होने और एटीएम कार्ड बनाने के नाम पर यह लोग साइबर ठगी करते थे.