दस हजार से ज्यादा बकाया बिजली बिल वालों पर गिरेगी गाज, कटेगी बिजली, जून से तेज होगी कार्रवाई

 
दस हजार से ज्यादा बकाया बिजली बिल वालों पर गिरेगी गाज, कटेगी बिजली, जून से तेज होगी कार्रवाई

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने उन उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी दी है जिनका बिजली बिल 10 हजार रुपये से ज्यादा बकाया है। निगम ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द भुगतान नहीं किया गया तो ऐसे उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन बिना देरी के काट दिया जाएगा।

एक मई से लेकर अब तक राजधानी रांची में लगभग 6 हजार उपभोक्ताओं को इस बाबत कानूनी नोटिस थमा दिया गया है। इन नोटिसों में सिर्फ कनेक्शन कटने की चेतावनी नहीं, बल्कि आगे कानूनी कार्रवाई का भी उल्लेख किया गया है। डोरंडा, सेंट्रल, कोकर, रांची ईस्ट, रांची वेस्ट और न्यू कैपिटल डिवीजन के एसडीओ स्तर के अफसरों के जरिये ये नोटिस भेजे जा रहे हैं।

स्मार्ट मीटर के बाद बढ़ी सख्ती
स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली विभाग ने बकाया वसूली को लेकर अपना रवैया सख्त कर लिया है। अब हर उपभोक्ता की खपत पर नजर रखना आसान हो गया है, जिससे बिल वसूली में तेजी लाई जा रही है।

जून में चलेगा विशेष छापेमारी अभियान
JBVNL का कहना है कि मई में उपभोक्ताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जून से बिजली काटने का अभियान तेज कर दिया जाएगा। जो उपभोक्ता अब भी लापरवाह बने हुए हैं, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

समस्या हो तो यहां लें सहायता

  • अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराएं।
  • व्हाट्सऐप नंबर 9155029417 पर उपभोक्ता संख्या या बिल की फोटो भेजें।
  • टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर मदद लें।

बकाया देखने और भुगतान का तरीका

  • मोबाइल से 9431135503 नंबर पर "Hi" भेजें।
  • रिप्लाई में मिले विकल्पों में से Bill Related चुनें।
  • अपना खाता नंबर दर्ज करें और बकाया राशि चेक करें।
  • ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है।