नई नई तरकीब के साथ लूटे जा रहे हज़ारों लाखों रूपए, गोंद चिपकाकर ATM कार्ड फंसाया

Jharkhand Desk: कार्ड नहीं निकलने पर उन्होंने ATM के भीतर लिखे “कस्टमर केयर” नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताया और शशिकांत से मशीन से थोड़ा दूर खड़े होकर पिन डालने को कहा...
 

Jharkhand Desk: हजारीबाग में ATM से जुड़ी ठगी का नया मामला सामने आया है. ठगों ने चालाकी से ATM मशीन में गोंद चिपकाकर ग्राहक का कार्ड फंसा दिया और उसका पिन नंबर हासिल कर 50 हजार रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से ATM उपयोग करते समय सतर्क रहने की अपील की है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सदर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ATM की है. कानी बाजार निवासी शशिकांत सिन्हा धनतेरस के दिन पैसे निकालने पहुंचे थे. उन्होंने पहले 3,000 रुपये निकाले, लेकिन इसके बाद उनका कार्ड मशीन में फंस गया. कार्ड नहीं निकलने पर उन्होंने ATM के भीतर लिखे “कस्टमर केयर” नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताया और शशिकांत से मशीन से थोड़ा दूर खड़े होकर पिन डालने को कहा. 

इसी दौरान ATM के बाहर खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति उनका पिन नंबर देख रहा था. कुछ देर बाद कॉल करने वाले ने उन्हें शाखा जाने की सलाह दी, लेकिन ठगों ने मौके का फायदा उठाकर मशीन से कार्ड निकाल लिया और उसका दुरुपयोग करते हुए 10 हजार रुपये नकद तथा 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए. भुक्तभोगी को मोबाइल पर ट्रांजैक्शन मैसेज आने के बाद ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने साइबर थाना हजारीबाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि ATM में समस्या आने पर किसी अज्ञात नंबर पर कॉल न करें, बल्कि सीधे बैंक शाखा से संपर्क करें.